रिया के बाद अब सिद्धार्थ पिठानी गायब, बीएमसी भी बिहार पुलिस के चार अधिकारियों को तलाश रही; बॉम्बे हाईकोर्ट में आज सुनवाई

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत में हर दिन नया टर्न सामने आ रहा है। मुंबई जांच के लिए पहुंची बिहार पुलिस अब रिया के साथ उनके क्रिएटिव कंटेंट मैनेजर सिद्धार्थ पिठानी को भी तलाश रही है। सोमवार को सिद्धार्थ से पूछताछ होनी थी, लेकिन वे सामने नहीं आए। हालांकि, शनिवार को सिद्धार्थ ने कई टीवी चैनलों को इंटरव्यू देकर अपनी बात रखी थी। इस बीच बीएमसी अब उन चार पुलिसकर्मियों को तलाश रही, जो पिछले मंगलवार से मुंबई में घूम-घूम कर जांच कर रही है।

पटना के आईजी संजय सिंह ने बताया कि हमारी पुलिस चिह्नित लोगों को मुंबई में खोज रही है, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं लगा सकी है। इस बीच सिद्धार्थ ने दो दिन पहले मुंबई पुलिस को ई-मेल भेजकर बताया कि सुशांत का परिवार उन पर रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बयान देने के लिए दबाव बना रहा है।

4 पुलिसवालों को तलाश रहे हैं बीएमसी के लोग
पटना से मुंबई जांच करने आए एसपी विनय तिवारी को क्वारैंटाइन किए जाने के बाद बीएमसी अब बिहार पुलिस के उन 4 सदस्यों की तलाश कर रही है जो पिछले मंगलवार से यहां हैं। सोमवार को पूरे दिन बीएमसी के लोगों ने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन वे उनके सामने नहीं आए। माना जा रहा है कि आलोचना झेल रहे बीएमसी के अधिकारी अब इन्हें भी क्वारैंटाइन करेंगे।

पटना के आईजी का बीएमसी कमिश्नर को पत्र
बिहार पुलिस ने इस मामले में आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस के इशारे पर ये सबकुछ हो रहा है ताकि पटना पुलिस अपनी जांच पूरी न कर सके। पटना के आईजी संजय सिंह ने बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल को एक पत्र लिखकर क्वारैंटाइन किए एसपी को छोड़ने की अपील की है।

नीतीश कुमार ने आईपीएस को क्वारैंटाइन करने पर नाराजगी जताई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को विधानमंडल सत्र में भाग लेने जाने के दौरान पत्रकारों से बातचीत में घटना पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सिटी एसपी को क्वारैंटाइन करना ठीक नहीं है। हमारी सरकार की तरफ से डीजीपी ने पूरी सूचना दी है। बिहार के डीजीपी खुद भी वहां के डीजीपी से बात करेंगे।

बॉम्बे हाईकोर्ट में सुशांत मामले की सुनवाई आज
इस याचिका में सुशांत मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई है। बॉम्बे हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश दिपांकर दत्ता की अध्यक्षता में बनी बेंच सुनवाई करेगी। 14 जून को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा वाले फ्लैट में फांसी लगा ली थी। तब से लेकर अब तक मुंबई पुलिस 56 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सबसे पहले इस मामले को सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग की थी।

सुशांत से जुड़ी यह खबरें भी आप पढ़ते हैं:-

1. सुशांत सुसाइड केस:मुंबई पुलिस ने कहा- सुशांत के पिता ने कोई भी शिकायत नहीं की थी, परिवार चाहता था इस मामले में अनौपचारिक कार्रवाई

2. सुशांत सुसाइड केस:ईडी एक्टिव, सुशांत के सीए से पूछताछ की; मुंबई पुलिस ने कहा- सुशांत के खाते से रिया के अकाउंट में रकम ट्रांसफर के सबूत नहीं मिले​​​​​​

3. सुशांत के पिता का आरोप:25 फरवरी को अलर्ट किया था कि बेटे की जान को खतरा है, इसके बावजूद मुंबई पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया

4. सुशांत की सुसाइड पर राजनीति:अमृता फडणवीस ने कहा- मुंबई में अब डर लगता है; संजय निरुपम बोले- मुंबई पुलिस पगला गई है

5. सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती के वकील का बयान:एक्ट्रेस के वकील ने कहा- वे लापता नहीं हुई हैं, जांच में सहयोग कर रहीं, बिहार पुलिस ने उन्हें आज तक कोई नोटिस नहीं भेजा

6. सुशांत सुसाइड केस:सुशांत के सीए संदीप से ईडी की टीम ने पूछताछ की; बिहार पुलिस भी दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और दीपेश को आमने-सामने बैठाकर बयान लेगी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
14 जून को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा वाले फ्लैट में फांसी लगा ली थी। -फाइल फोटो।


source https://www.bhaskar.com/local/maharashtra/news/sushant-suicide-case-siddharth-pithani-also-disappeared-after-riya-bmc-is-also-looking-for-four-bihar-police-officers-127583598.html

Post a Comment

0 Comments