जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के वेस्सू गांव के सरपंच सज्जाद अहमद को आतंकियों ने गुरुवार को गोली मार दी। सरपंच को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। आतंकियों ने सज्जाद के घर के बाहर ही उन पर फायरिंग कर दी। सज्जाद भाजपा नेता थे।
जम्मू-कश्मीर में भाजपा नेताओं पर आतंकी हमले की 48 घंटे में दूसरी घटना है। 4 अगस्त की शाम आतंकियों ने भाजपा के ही पंच आरिफ अहमद को अखरान काजीगुंड में गोली मार दी थी।
आतंकियों ने पिछले महीने बारामूला जिले के भाजपा नेता मिराजुद्दीन मल्ला को अगवा कर लिया था। उससे पहले बांदीपोरा में भाजपा नेता वसीम बारी, उनके पिता और भाई को आतंकियों ने गोली मार दी थी। वसीम बांदीपोरा जिले के भाजपा अध्यक्ष भी रहे थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

0 Comments